Tuesday, March 26, 2019

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के फायदे !! Benefits of Network Marketing Business



Network Marketing आज एक ऐसा Business हैं जिसको करने के बाद कोई भी व्यक्ति  बहुत ही जल्दी सफलता पा लेता है। और अच्छी बात तो यह है कि यह Business  बिना किसी Investment के किया जाता है। पर इस Business को करने से पहले हमें इसके बारे में अच्छी Knowledge लेनी पड़ती है जिससे की हम इस Business में सफलता पा सके। तो चलिए ये जान लेते है की MLM करने के क्या-क्या फायदे होते है

 ( 1.) आर्थिक लाभ 

जब कोई भी व्यक्ति MLM  Join करता है तो उसका मुख्य उदेश्य आर्थिक फायदा होता है। और ज्यादातर लोग अपनी Income से संतुस्ट नहीं है और यहा  Network Marketing में लोग लाखो रूपये कमा रहे होते है जहा लोग Private Job लगातार 5 साल  करने के बाद केवल बीस से पच्चीस हजार रुपये कमाते है। वही Network Marketing में केवल 3 से 5 साल मेहनत करने के बाद 2 लाख  से 3 लाख  रूपये कमा रहे होते है। और उसे  Retirement का डर भी नहीं सताता, एवं वह ऐसे Position पर होता है।


Image result for आर्थिक लाभ

 जहाँ उसके द्वारा बनाई गई Team  की वजह से उसके पैसे अपने आप बन रहे होते है। साथ ही उसके पास पूरा समय होता है की वह Life Enjoy कर सके। तथा इस पैसो का पूर्ण उपयोग कर सके और अपने परिवार और खुद को सुखी रख सके।


( 2.) लोगो से खुलकर बात करना 

Network Marketing Business में आपको आर्थिक फायदा तो मिलता ही है लेकिन उसके साथ-साथ ही जो आपको सबसे बड़ा फायदा होता है वह है इस दुनिया को देखने का बेहतर नजरिया और लोगो के साथ बात करने का लहजा जो आप सीखते है वो सायद ही आपको कही से सिखने को मिले।


Image result for talk to people

 ज्यादातर Motivational Speaker होते है वो Network Marketing से ही निकलते है और आप खुलकर बोलना सिख जाते हैं। अतः कहीं भी आप Stage ( मंच ) बालते वक्त घबराते नहीं है।

( 3.) समय की आजादी 

Network Marketing
 में समय की कोई पाबंदी नहीं होती हैं। आप का जब मन करे तब काम कर सकते हो, देखा जाए तो आजकल जयादातर लोग Network Marketing को Part Time करते है। और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। यदि हम इसकी जगह Part Time Job करते तो हमे पैसे तब तक मिलते है जब तक हम काम करते है।


Image result for time freedom
लेकिन Network Marketing में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उसका फायदा जीवन भर ले सकते है और साथ ही अपनी फॅमिली का सहारा बन सकते हैं।
 4.) स्वरोजगार होना 


आजकल देखा जाये तो हर व्यक्ति अपना Business  करना चाहता हैं। परन्तु आर्थिक अभाव के कारण वे Business  नहीं कर पाते है लेकिन Network Marketing एक ऐसा Business होता हैं जो बिना किसी Investment के किया जाता है या फिर बहुत ही कम  लागत पर किया जाता है। और Network Marketing में आप बिना किसी के दबाव के काम करते हैं। और आप अपने Goal खुद ही बनाकर उसे पूरा करने का भी प्रयास करते हैं।


Image result for self employed
अगर आप इसमें अच्छे से काम करते है तो आप अपने सपनो को जल्दी ही साकार कर लेते है


( 5.) दुसरो के प्रति सम्मान करना 


Network Marketing को करते समय हमे हर व्यक्ति से सम्मान के साथ बातचीत करनी पड़ती है और बाद में ये हमारी आदत बन जाती है तथा हम सभी को आदर देते है Network Marketing में हम  अपने साथ दुसरो का भी भला करते है वो इस प्रकार की आज जैसे आपने किसी को अपना Down Line  बना लेते हो और कुछ


Image result for दुसरो के प्रति सम्मान करना
समय बाद आप के साथ-साथ वो भी अधिक पैसे कमाएगा और आपको धन्यवाद देगा।

में आशा  करता हु की Network Marketing के बारे में ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी !

Please Comment & Share ..

No comments:

Post a Comment