12 वीं के बाद क्या करें – उच्च शिक्षा या नौकरी, पूरी जानकारी यहाँ प्राप्त करें
अब तक बहुत से 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं या फिर घोषित होने वाले हैं और फिर इसके बाद शुरू होगी आपकी सबसे बड़ी समस्या की अब 12वीं के बाद क्या किया जाये, आगे पढ़ा जाये या नौकरी की तैयारी की जाये। आप सभी में से किसी ने 12वीं विज्ञान से की होगी तो किसी ने 12वीं कॉमर्स से या 12वीं आर्ट्स से की होगी तो सब की समस्या एक सी ही होती है इस वक़्त कि अगर आगे की पढ़ाई की जाये तो क्या कोर्स किया जाये की भविष्य उज्जवल हो या अगर नौकरी की तैयारी करें तो किस पद के लिए करें जो की 12वीं पास के लिए हो। इन सब प्रश्नों के कारण आपके मन में बहुत ज्यादा उथल-पुथल होने लगती है और इस वक्त उनको गाइड करने वाला भी कोई नहीं होता है, हाँ अगर आपके घर में पढ़े लिखे लोग हैं तो वो आपको बता सकते है की 12वीं के बाद क्या कर सकते हो। जिनके घर में कोई गाइड करने वाला नहीं है तो उनके लिए हम है। हम आपकी इन सारी समस्या का समाधान करने के लिए ही है यहाँ!
1.कुछ बच्चे जिनके रेगुलर कॉलेज कर लेते है क्योंकि उनके परिवार में पढ़े लिखे लोग होते है या उनके परिवार की आर्थिक इस्थिति बहुत अच्छी होती है !
2.वही दूसरी तरफ कुछ बच्चे वो भी होते है और करना तो बहुत कुछ चाहते है लेकिन कर नहीं पते है अत आप लोग परेशान मत होये ! जीवन ही संघर्ष का नाम है
3.आप नॉन कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करे और साथ ही कोई नौकरी या कुछ छोटा मोटा काम करना शुरू कर दे जिस से आपकी आर्थिक इस्थिति भी ठीक होने लगेगी ! और साथ ही आपकी पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी ! और जीवन में आपको हर परेशानी से लड़ने की हिम्मत भी मिलेगी !
4.बस आप खाली मत बैठिए कुछ न कुछ काम करते रहिये वरना आप खाली बैठे रहेंगे और समय निकल जायेगा और फिर पछतावे के इलावा कुछ नहीं मिलेगा !
No comments:
Post a Comment